CG Mahila Bal Vikas Vibhag Bharti 2024: छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी

Published On:
CG Mahila Bal Vikas Vibhag Bharti 2024

CG Mahila Bal Vikas Vibhag Bharti 2024:- छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वीकृत मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई के विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती के लिए पात्र आवेदकों से दिनाँक 28/11/2024 तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है। उक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन सम्बंधित जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी/ जिला महिला बाल विकास अधिकारी कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रेषित करना होगा।

जिला बाल संरक्षण इकाई में रिक्त पदों का विवरण –

बालोद –

जिला बाल संरक्षण अधिकारी – 01 पद

संरक्षण अधिकारी संस्थागत देखरेख – 01 पद

विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी – 01 पद

सामाजिक कार्यकर्त्ता – 01 पद

सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर – 01 पद

आउटरिच वर्कर – 03 पद

बलरामपुर –

संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत देखरेख – 01 पद

सामाजिक कार्यकर्त्ता – 01 पद

बस्तर –

लेखापाल – 01 पद

आउटरिच वर्कर – 01 पद

बेमेतरा –

संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत देखरेख – 01 पद

विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी – 01 पद

आउटरिच वर्कर – 02 पद

बीजापुर –

सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर – 01 पद

बिलासपुर –

जिला बाल संरक्षण अधिकारी – 01 पद

लेखापाल – 01 पद

डाटा अनालिस्ट – 01 पद

आउटरिच वर्कर – 02 पद

दंतेवाडा –

जिला बाल संरक्षण अधिकारी – 01 पद

संरक्षण अधिकारी संस्थागत देखरेख – 01 पद

विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी – 01 पद

सामाजिक कार्यकर्त्ता – 01 पद

लेखापाल – 01 पद

सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर – 01 पद

आउटरिच वर्कर – 03 पद

धमतरी –

सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर – 01 पद

आउटरिच वर्कर – 01 पद

जशपुर –

डाटा ऐनालिस्ट – 01 पद

आउटरिच वर्कर – 01 पद

कांकेर –

जिला बाल संरक्षण अधिकारी – 01 पद

संरक्षण अधिकारी संस्थागत देखरेख – 01 पद

परामर्शदाता – 01 पद

सामाजिक कार्यकर्त्ता – 01 पद

लेखापाल – 01 पद

आउटरिच वर्कर – 02 पद

कोंडागांव –

परामर्शदाता – 01 पद

डाटा ऐनालिस्ट – 01 पद

आउटरिच वर्कर – 01 पद

कोरबा –

सामाजिक कार्यकर्त्ता – 01 पद

लेखापाल – 01 पद

डाटा ऐनालिस्ट – 01 पद

सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर – 01 पद

कोरिया –

सामाजिक कार्यकर्त्ता – 01 पद

आउटरिच वर्कर – 01 पद

महासमुंद –

सामाजिक कार्यकर्त्ता – 01 पद

आउटरिच वर्कर – 01 पद

सुकमा –

परामर्शदाता – 01 पद

सामाजिक कार्यकर्त्ता – 02 पद

लेखापाल – 01 पद

आउटरिच वर्कर – 02 पद

रायगढ़ –

जिला बाल संरक्षण अधिकारी – 01 पद

सामाजिक कार्यकर्त्ता – 01 पद

सूरजपुर –

सामाजिक कार्यकर्त्ता – 01 पद

आउटरिच वर्कर – 02 पद

शैक्षणिक योग्यता –

12वी / सम्बंधित विषय से स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री की उपाधि। योग्यता की सटीक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन को जरुर देखे।

आयु सीमा –

01 जनवरी 2024 को उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो। अरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम 45 वर्ष सभी छुट मिलाकर दिया जायेगा।

वेतनमान –

चयनित उम्मीदवारों को 10592-44023/- के बीच प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा.

आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया –

जिस भी जिले में भर्ती निकली है उस जिले के निवासी उम्मीदवार अपने जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग के पते पर आवेदन में संबोधित करते हुए समस्त अभिलेखों के साथ निर्धारित तिथि तक डाक के माध्यम से आवेदन प्रेषित कर सकते है. आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवम्बर 2024 तक निर्धारित किया गया है.

चयन प्रक्रिया –

अभ्यर्थियों का चयन अनिवार्य न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्तांक का 70% अंक, अनुभव 20% अंक और साक्षात्कार का 10% अंको के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जायेगा.

Also Read – ITI Kondagaon Vacancy 2024

महवपूर्ण लिंक –

विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फॉर्म

विभागीय वेबसाइट

Mihar K Ram

Mihar K Ram is a versatile creative expert with proficiency in writing and graphic design. He excels in producing exam-related content such as admit cards, answer keys, and result announcements, paired with engaging visuals that captivate the audience. Her unique blend of skills in content creation and design ensures impactful and effective solutions.

Leave a Comment