ICTC Lab Technician Bharti 2024: लैब तकनीशियन भर्ती

ICTC Lab Technician Bharti 2024:- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला कोंडागांव के एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत रिक्त पद ICTC Lab Technician के पद हेतु वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदक उक्त पद हेतु आवेदन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला- कोंडागांव ( छग ) में दिनांक 15/11/2024 को कार्यालयीन समय में स्वं उपस्थित होकर Walk-in-interview में सम्मिलित हो सकते है।

रिक्ति का विवरण –

पद का नाम – ICTC Lab Technician

रिक्ति संख्या – 02 पद ( 01 पद अनु जनजाति, 01 पद अन्य पिछड़ा वर्ग )

योग्यता –

बीएमएलटी / डीएमएलटी की उपाधि साथ में 02 वर्ष का अनुभव सम्बंधित क्षेत्र में होना चाहिए। विवरण की अधिक जानकारी विज्ञापन में दिया गया है।

सैलरी :-

चयनित उम्मीदवारों को 21000/- रूपये प्रतिमाह की सैलरी प्रदान किया जायेगा।

आवेदन शुल्क –

100/- रूपये ( विभाग के खाते में या गूगल पे / फ़ोन पे / पेटीएम के माध्यम से जमा कर पावती को आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। )

आयु सीमा –

01 जनवरी 2024 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया –

साक्षात्कार / अनुभव / योग्यता में प्राप्त अंक / मेरिट सूची आदि के माध्यम से फाइनल मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जायेगा।

आवेदन फॉर्म करने की प्रक्रिया – उम्मीदवार विभाग के अधिकारिक वेबसाइट में जाकर आवेदन फॉर्म प्रारूप को डाउनलोड करके उसमे मांगी गई जानकारी को सही सही भरकर सभी अभिलेखों की छायाप्रति संलग्न करे। इसका विस्तृत विवरण को विज्ञापन के माध्यम से भी देखा जा सकता है।

Also read – samagra shiksha kondagaon vacancy 2024

महत्वपूर्ण लिंक –

विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फॉर्म

अधिकारिक साईट

Leave a Comment