CG Police Constable Admit Card Release 2024: छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती के प्रवेश पत्र जारी, 5967 पदों के लिए होनी है भर्ती

Published On:
CG Police Constable Admit Card Release 2024

CG Police Constable Admit Card Release 2024:- छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने कांस्टेबल भर्ती के 5967 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा, दतावेज सत्यापन और नापजोख के लिए प्रवेश पत्र को 04-11-2024 से जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस रोजगार समाचार के लिए आवेदन किये थे वे विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https://phq.cgstate.gov.in/online/ पर जाकर अपना मोबाइल नंबर, पंजीकरण संख्या और पासवर्ड डालकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।

फिजिकल टेस्ट 16 नवम्बर 2024 से प्रारंभ होगा जिसमे दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एक साथ आयोजित किया जायेगा। ये कार्यक्रम डीवी, पीएसटी, पीईटी परीक्षा रायपुर, धमतरी, दुर्ग, राजनाँदगाँव, बिलासपुर, रायगढ़, सूरजपुर, जगदलपुर और कोंडागांव में आयोजित होंगे।

एडमिट कार्ड लिंक –

Admit Card Link 01

Admit Card Link 02

Mihar K Ram

Mihar K Ram is a versatile creative expert with proficiency in writing and graphic design. He excels in producing exam-related content such as admit cards, answer keys, and result announcements, paired with engaging visuals that captivate the audience. Her unique blend of skills in content creation and design ensures impactful and effective solutions.

Leave a Comment