Sarangarh Bilaigarh Recruitment 2024: स्वास्थ्य विभाग सारंगढ़-बिलाईगढ़ में नर्स, तकनीशियन और वाहन चालक की भर्ती

Sarangarh Bilaigarh Recruitment 2024:- भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा रायपुर छग द्वारा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ हेतु 01 मोबाइल मेडिकल यूनिट ( MMU ) चलित वाहन इकाई संचालन हेतु मानव संसाधन की अस्थाई संविदा भर्ती निम्न नियम एवं शर्ते के अधीन किया जाना है। मोबाइल मेडिकल यूनिट के मानव संसाधन की पूर्ति हेतु वाक-इन-इंटरव्यू 18 एवं 19 नवम्बर 2024 को आयोजित किया जायेगा। इक्षुक एवं पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरकर निर्धारित समय एवं स्थान में स्वं उपस्थित होकर वाक-इन-इंटरव्यू में सम्मिलित हो सकते है।

रिक्त पदों का विवरण :-

चिकित्सा अधिकारी – 01 पद ( वेतन – 80000/- )

स्टॉफ नर्स – 01 पद ( वेतन – 25000/- )

लैब तकनीशियन – 01 पद ( वेतन – 18000/- )

वाहन चालक – 01 पद ( वेतन – 18000/- )

शैक्षणिक योग्यता :-

08वी / बीएमएलटी / डीएमएलटी / बीएससी नर्सिंग / जीऍन एम / एमबीबीएस की उपाधि होना चाहिए। अधिक विवरण के लिए विभाग के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर देखा जा सकते है।

वाक-इन-इंटरव्यू की प्रक्रिया :-

पद क्रमांक 01 एवं 02 हेतु वाक इन 18/11/2024 को आयोजित किया जायेगा और पद क्रमांक 03 एवं 04 हेतु वाक इन 19/11/2024 को वाक इन आयोजित किया जायेगा।

अभ्यर्थियों का आवेदन पंजीयन सुबह 09:00 बजे से 11:00 बजे तक किया जायेगा।

प्राप्त आवेदनों की पात्र-अपात्र सूची का प्रकाशन दोपहर 02:00 बजे।

दावा-आपत्ति दोपहर 02:00 बजे से 03:00 बजे तक कर सकते है।

अंतिम पात्र-अपात्र सूची / वरीयता सूची एवं चयन सूची का प्रकाशन 05:00 बजे तक प्रकाशित किया जायेगा।

आवेदन शुल्क :-

उम्मीदवारों को 200/- रूपये का शुल्क लगेगा जिसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कक्ष क्रमांक 06 में विज्ञापन प्रकाशित होने के कार्यालयीन समय एवं दिवस में जमा कर पावती ले सकते है।

चयन भर्ती प्रक्रिया :-

शैक्षणिक योग्यता का 80% अंक और अनुभव का 20% अंक के आधार पर मेरिट सूची तैयार करते हुए चयन किया जायेगा।

आयु सीमा

01 जनवरी 2024 को उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Also readCG Forest Admit card 2024

महत्वपूर्ण लिंक :-

विभागीय सुचना एवं आवेदन फॉर्म

विभागीय वेबसाइट

Leave a Comment